जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाक की ओर से फायरिंग की गई (प्रतीकात्मक फोटो).
जम्मू:
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम चौकियों और चार गांवों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करते हुए सोमवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. प्रशासन की ओर से 1,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले गया है.
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया है. उन्होंने आज शाम चार बजे से अग्रिम इलाकों और चार गांवों में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की.’’ उन्होंने कहा कि सार्या, खम्बा, अनवास और भंदर गांवों में गोलीबारी की खबरें हैं.
इकबाल चौधरी ने कहा, ‘‘1500 से अधिक लोगों को नियंत्रण रेखा से लगे गांवों से राहत शिविरों में ले जाया गया है. नौशेरा के एसडीएम हरबंश और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कलसियान भेजा गया है ताकि आकलन टीमों के साथ समन्वय बैठाया जा सके.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया है. उन्होंने आज शाम चार बजे से अग्रिम इलाकों और चार गांवों में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की.’’ उन्होंने कहा कि सार्या, खम्बा, अनवास और भंदर गांवों में गोलीबारी की खबरें हैं.
इकबाल चौधरी ने कहा, ‘‘1500 से अधिक लोगों को नियंत्रण रेखा से लगे गांवों से राहत शिविरों में ले जाया गया है. नौशेरा के एसडीएम हरबंश और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कलसियान भेजा गया है ताकि आकलन टीमों के साथ समन्वय बैठाया जा सके.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं