विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

पद्मावत विवाद: गुरुग्राम में स्‍कूल बस पर हमले से नाराज राहुल गांधी, बोले- बच्‍चों के खिलाफ हिंसा जायज नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुग्राम में फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे कुछ क्रुद्ध लोगों द्वारा स्कूली बच्चों की बस पर किये गये हमले का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिये कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता.

पद्मावत विवाद: गुरुग्राम में स्‍कूल बस पर हमले से नाराज राहुल गांधी, बोले- बच्‍चों के खिलाफ हिंसा जायज नहीं
पद्मावत विवाद को लेकर गुरुग्राम में स्‍कूल बस पर कुछ लोगों ने किया हमला, इस पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुग्राम में फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे कुछ क्रुद्ध लोगों द्वारा स्कूली बच्चों की बस पर किये गये हमले का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिये कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता.

पद्मावत' पर संग्राम: 4 राज्यों में रिलीज नहीं होगी फिल्‍म, गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमला

राहुल ने गुरुवार रात को ट्वीट कर कहा, ‘‘बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिये कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता. घृणा और हिंसा कमजोरों का हथियार होता है. भाजपा घृणा और हिंसा का उपयोग कर देश में आग लगा रही है.’’ 

इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरूग्राम में स्कूली बस पर हमले को अस्वीकार्य और भर्त्सना योग्य बताया. उन्होंने कहा कि इस हमले के कारण बच्चों एवं यात्रियों की जान खतरे में पड़ गयी.

Movie Review Film Padmaavat: जानें क्यों देखनी चाहिए संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत'

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ हरियाणा में कानून व्यवस्था का फ़िर दीवाला निकला. गुडगांव में अराजक तत्वों द्वारा अबोध बच्चों की स्कूल बस पर खौफनाक हमला. रोडवेज़ की बस को किया आग के हवाले.

शासन-प्रशासन का कहीं नहीं नामोनिशां. बच्चों व बेक़सूर नागरिकों का क्या कसूर ? फिर नाकारा साबित हुई खट्टर सरकार !’’ गुरूग्राम में एक नामी स्कूल के करीब 20-25 छात्र उस समय बाल बाल बच गये जब पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे लोगों की उग्र भीड़ ने उनकी बस पर हमला बोला। उस पर पथराव किया. हरियाणा में सोहना सहित कुछ अन्य जगहों पर भी वाहनों पर हमला करने की घटनाएं हुई हैं.

इन 5 बातों से टूट जाएंगे 'पद्मावत' विरोधियों के दिल, राजपूत भी हो जाएंगे संजय लीला भंसाली के फैन

इस बीच पद्मावत फिल्म को लेकर कांग्रेस का रूख पूछे जाने पर पार्टी के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए संवाददाताओं से कहा कि यह प्रश्न सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से पूछा जाना बेहतर होगा क्योंकि उन्हीं के मंत्रालय के तहत भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड आता है. सेंसर बोर्ड ने ही इस फिल्म को स्वीकृति दी है तथा उसे हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट इसे जायज ठहराया है.(इनपुट भाषा से)

LIVE: ‘पद्मावत’ पर फसाद जारी, तीन राज्यों में हिंसक घटनाएं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com