विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 7 को पद्म भूषण, 75 को पद्मश्री सम्मान- देखें पूरी सूची

7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 7 को पद्म भूषण, 75 को पद्मश्री सम्मान- देखें पूरी सूची
भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी को पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी प्रमुख) शरद पवार, बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी, आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, गायक कैलाश खेर समेत 89 हस्तियों को पद्म सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. शरद पवार और मुरली मोहनर जोशी के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत), लोकसभा के पूर्व स्पीकर पीए संगमा (मरणोपरांत) तथा गायक येशुदास समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान देने का ऐलान किया गया है.

मोहन वीणा वादक विश्व मोहन भट्ट, वैज्ञानिक यूआर राव, आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव और दिवंगत पत्रकार चो रामास्वामी को पद्म भूषण सम्मान देने की घोषणा की गई है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और गायिका अनुराधा पौडवाल समेत 75 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान प्रदान किया गया है.

इस साल छह हस्तियों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है. पद्म सम्मान पाने वालों में 19 महिलाएं, पांच 'विदेशी' हस्तियां, 'अप्रवासी भारतीय' तथा 'भारतीय मूल' वर्गों से हैं. तथा छह हस्तियों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है. देखें पद्म सम्मान की पूरी सूची.

पद्म विभूषण

पद्म भूषण

पद्मश्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पद्म सम्मान 2017, पद्म अवॉर्ड 2017, शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी, विराट कोहली, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री, Padma Awards 2017, Sharad Pawar, MM Joshi, Virat Kohli, Padma Shri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com