विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2012

चिदंबरम ने उनकी फोटो खींच रहे शख्स को रिहा किए जाने को कहा

चिदंबरम ने उनकी फोटो खींच रहे शख्स को रिहा किए जाने को कहा
नई दिल्ली: वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने चेन्नई हवाई अड्डे के समीप मंगलवार को उनकी फोटो खींचने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने पर हैरानी जाहिर करते हुए उसे तत्काल रिहा करने को कहा है।

गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, चिदंबरम ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी और निराशा हुई है कि एक व्यक्ति, जिसने उनकी कुछ तस्वीरें खींचने का प्रयास किया, उसे मंगलवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

उन्होंने कहा, कल शाम को मीडिया में यह खबर आ जाने तक मुझे घटना का पता ही नहीं था। तत्काल, मैंने बताया कि मुझे घटना की जानकारी नहीं थी और किसी ने मुझे तब तक इसके बारे में नहीं बताया था।

चिदंबरम ने एक बयान में कहा, मुझे नहीं पता कि पुलिस ने उसे क्यों गिरफ्तार किया। मैंने अपने कार्यालय से तमिलनाडु पुलिस के साथ संपर्क में रहने को कहा है और साथ ही उनसे संबंधित व्यक्ति को तत्काल रिहा करने को कहा है।

गौरतलब है कि 34-वर्षीय इस व्यक्ति को चेन्नई हवाई अड्डे पर वित्तमंत्री की फोटो खींचते हुए पाए जाने पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया था। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि आमीर को अपने कैमरे से चिदंबरम की तस्वीरें लेते देखा गया। उसके पास दिल्ली और वहां से दुबई का प्रथम श्रेणी का टिकट था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
P Chidambaram, पी चिदंबरम, Chennai Airport, चेन्नई हवाई अड्डा