विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

कांग्रेस की चुनावी हार के लिए अकेला गांधी परिवार जिम्‍मेदार नहीं : पी चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा, 'गांधी परिवार ने (हार की) जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की, ठीक उसी तरह जैसे मैंने गोवा और अन्‍य लोगों ने दूसरे राज्‍यों में हार के लिए जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की थी.' 

कांग्रेस की चुनावी हार के लिए अकेला गांधी परिवार जिम्‍मेदार नहीं : पी चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा, ' हाल की चुनावी हार के लिए सिर्फ गांधी परिवार को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जा सकता
नई दिल्‍ली:

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लचर प्रदर्शन के बाद पार्टी में चल रही खींचतान के बीच पी चिदंबरम (P Chidambaram) गुरुवार को खुलकर गांधी परिवार के समर्थन में आए. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता चिदंबरम ने NDTV से बातचीत में कहा, 'पार्टी की हाल की चुनावी हार के लिए सिर्फ गांधी परिवार को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जा सकता.' उन्‍होंने  G-23 यानी कांग्रेस के असंतुष्‍ट नेताओं से पार्टी को विभाजित नहीं करने की अपील भी की. चिदंबरम ने कहा, 'गांधी परिवार ने (हार की) जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की, ठीक उसी तरह जैसे मैंने गोवा और अन्‍य लोगों ने दूसरे राज्‍यों में हार के लिए जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की थी.' 

उन्‍होंने कहा, 'कोई भी जिम्‍मेदारी से बचने की कोशिश नहीं कर रहा है लेकिन लीडरशिप पोजीशन में जिम्‍मेदारी हर किसी की होती है ब्‍लॉक, डिस्ट्रिक, स्‍टेट और एआईसीसी लेवल तक. यह कहना उचित नहीं है कि (हार के लिए ) एआईसीसी नेतृत्‍व जिम्‍मेदार है.'

- ये भी पढ़ें -

* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश

"क्‍यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com