विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

नोटबंदी को लेकर सरकार पर बरसे पी चिदंबरम, मूर्खतापूर्ण कदम बताया

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा- नोटबंदी मूर्खतापूर्ण कदम और जीएसटी की संरचना त्रुटिपूर्ण है जिसनें अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया

नोटबंदी को लेकर सरकार पर बरसे पी चिदंबरम, मूर्खतापूर्ण कदम बताया
पी चिदंबरम ने केंद्र के नोटबंदी के निर्णय को मूर्खतापूर्ण कदम बताया है.
मुंबई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने नोटबंदी को मूर्खतापूर्ण कदम और जीएसटी की संरचना को त्रुटिपूर्ण बताते हुए शनिवार को कहा कि सरकार के दोनों फैसलों ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए, उसने पिछले साल उच्च मूल्य के नोटों (500 और 1000 रुपये के नोटों) को चलन से बाहर कर गलती की.

चिदंबरम ने शनिवार को शाम कांग्रेस की एक जनसभा में कहा, ‘‘नोटबंदी और जीएसटी से उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आए थे. लेकिन अब कौन उसे पटरी पर लाएगा? हमारी तरफ मत देखो. मैं आप (मतदाताओं) की ओर देख रहा हूं. आपको फैसला करना है कि कौन अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाएगा.’’

VIDEO : आर्थिक मंच पर फेल सरकार

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाने का फैसला किया है जबकि इसके विरोध में भाजपा आठ नवंबर को ‘काला धन विरोधी दिवस’ मनाएगी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
नोटबंदी को लेकर सरकार पर बरसे पी चिदंबरम, मूर्खतापूर्ण कदम बताया
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com