शहर के बिठूर के परिहर घाट पर आज सुबह पड़ोसी जिले उन्नाव से करीब 100 अधजले और बिना जले बहकर आ गए। प्रशासन ने इस मामले में हर पहलू की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है अक्सर लोग या कर्मकांड करने वाले पंडा लोगों के शव बिना अंतिम संस्कार किए गंगा में बहा देते हैं, जो कही फंसे जाते हैं फिर एकबारगी ही निकल आते हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एके. मिश्र ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि बिठूर के परिहर घाट पर करीब 100 अधजले या बिना जले शव गंगा नदी के किनारे पर बहते दिखाई दिए। चूंकि बिठूर एक पौराणिक स्थल है, इसलिए बहुत से लोग यहां आकर शव बहा देते हैं। कभी कभी ऐसा भी होता है करीब के जिले उन्नाव में जो लोग अंतिम संस्कार कर जला देने के बजाये अपने परिजनों के शव यूं ही गंगा में बहा देते हैं वह भी बीच रास्ते मे कही फंस जाते हैं और जब गंगा का बहाव तेज होता है तो बहुत से शव एक साथ बह कर आ जाते हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम बिठूर के गंगा किनारे परिहर घाट भेजी गई है जो मामले की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं