लोकसभा में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आम चुनावों शानदार जीत दर्ज करने वाली हमारी पार्टी सभी सांसदों की सुनेगी और सबको साथ लेकर चलेगी, हमारे प्रधानमंत्री का दिल बहुत बड़ा है।
रूडी ने लोकसभा में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा, सोनिया जी, अगर आप सुझाव देंगी, तो हम सुनेंगे। लेकिन हम भारत को ऐसे नहीं चलाएंगे, जैसे आपकी सरकार ने चलाया।
रूडी ने साथ ही आम चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि पार्टी को अब तक की सबसे बुरी हार झेलनी पड़ी। कांग्रेस को सिर्फ 44 सीटें ही मिलीं, वह क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई। यहां तक कि वह विपक्ष के नेता का पद पाने का अधिकार भी खो बैठी।
भाषण के मुख्य बिन्दु
- अगले 10 वर्षों में देश का कायाकल्प करेंगे
- बिजली संकट दूर करने का संकल्प
- हमारी परीक्षा पांच साल बाद होगी
- जिन्हें जेल में होना चाहिए खुले घूम रहे हैं
- शपथ ग्रहण में 10 देशों के प्रमुखों का आना गौरव की बात
- रेल मंत्रालय अब तक सबसे कमजोर लोग चलाते रहे
- 24 घंटे में रेल मंत्री बदलते रहे
- 2003 में हमने सिविल एविएशन का स्वरूप बदला
- नौकरशाही पर सवाल उठने लगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं