विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2014

जेटली ने पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन की निंदा की, कहा, सशस्त्र बल तैयार

जेटली ने पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन की निंदा की, कहा, सशस्त्र बल तैयार
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

रक्षामंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाएं 'पूरी तरह' से तैयार है और सीमापार से ऐसे प्रत्येक उकसावे का जवाब दे रही हैं।

जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि जिस तरह का माहौल वह दोनों देशों के बीच पैदा कर रहा है, उससे संबंधों को सामान्य बनने में निश्चित तौर पर मदद नहीं मिलने जा रही है।

संघर्षविराम के लगातार उल्लंघन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा, 'इसके परिणामस्वरूप संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन हो रहा है। इसके कारण निर्दोष नागरिकों की जान जा रही है।'

जेटली ने कहा, 'पाकिस्तान को समझना चाहिए कि दोनों देशों के बीच वह जिस तरह का माहौल पैदा कर रहा है, उससे संबंधों को सामान्य बनाने में निश्चित तौर पर कोई मदद नहीं मिलने नहीं जा रही है। सकारात्मक माहौल बनाने की जवाबदेही पाकिस्तान पर है जो ऐसा करने में पूरी तरह से विफल रहा है।'

रक्षामंत्री ने कहा, 'लोग इस बात से आश्वस्त रहें कि हमारी सशस्त्र सेनाएं और अर्द्धसैनिक बल पूरी तरह से तैयार है और पाकिस्तान की ओर से प्रत्येक उकसावे का जवाब दे रही हैं।'

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन की घटना में जम्मू और पुंछ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीमापार से गोलीबारी और मोर्टार गोलाबारी में आज पांच ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षामंत्री अरुण जेटली, संघर्षविराम उल्लंघन, भारत पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, Defence Minister Arun Jaitley, Ceasefire Violations, Firing At Indo Pak Border
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com