बरहामपुर:
उड़ीसा में गंजाम जिले के कोडाला इलाके में चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोलीबारी की, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। ग्रामीणों ने 13 जुलाई को हुई हिंसा के सिलसिले में इलाके के 45 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी सड़क पर चक्काजाम किया। 13 जुलाई को हुई हिंसा में दो लोग मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि कोडाला इलाके के खाजीपल्ली में चक्काजाम हटाने की कोशिश की गई, तो पुलिस पर लोगों ने पथराव किया और देसी बम फेंके। दक्षिणी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें पांच व्यक्ति घायल हो गए। इनमें से एक की एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के हमले में आठ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। डीआईजी ने बताया कि इलाके में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देने का ऐलान किया और पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्राहराज को इलाके का दौरा करने का आदेश दिया है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उड़ीसा, पुलिस फायरिंग, गंजाम