प्रतीकात्मक फोटो
कंसास सिटी (अमेरिका):
कंसास पुलिस विभाग में तैनात एक अधिकारी की पुलिस कार पर गोली मारे जाने से मौत हो गयी है। ट्रामा सर्जन जेम्स हॉवर्ड ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कैप्टन रॉबर्ट मेल्टन को दोपहर करीब 2.30 बजे कंसास विश्वविद्यालय के अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
वायनडोट काउंटी की एकीकृत सरकार के मेयर मार्क ओलांद ने बताया, ‘इस घटना को लेकर हमारे समुदाय में बहुत दुख है और अब हम सबसे यही कहना चाहते हैं कि वह विवेकवान रहें और प्रार्थना करें।’पुलिस विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक वाहन में कई लोगों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दिए जाने की सूचना मिलने के बाद मेल्टन घटनास्थल पर पहुंचे थे।
जब वह और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो कार में सवार तीन से चार लोग बाहर निकलकर भाग गए। शुरुआती सूचना के आधे घंटे के बाद मेल्टन ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर गोलीबारी के संदिग्धों से मिलते-जुलते लोगों को देखा, लेकिन वह अपनी कार से निकल पाता इससे पहले ही उन लोगों ने उस पर गोलियां की बौछार कर दी गई। खून से लथपथ उसकी कार सड़क के बीचोंबीच खड़ी थी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वायनडोट काउंटी की एकीकृत सरकार के मेयर मार्क ओलांद ने बताया, ‘इस घटना को लेकर हमारे समुदाय में बहुत दुख है और अब हम सबसे यही कहना चाहते हैं कि वह विवेकवान रहें और प्रार्थना करें।’पुलिस विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक वाहन में कई लोगों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दिए जाने की सूचना मिलने के बाद मेल्टन घटनास्थल पर पहुंचे थे।
जब वह और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो कार में सवार तीन से चार लोग बाहर निकलकर भाग गए। शुरुआती सूचना के आधे घंटे के बाद मेल्टन ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर गोलीबारी के संदिग्धों से मिलते-जुलते लोगों को देखा, लेकिन वह अपनी कार से निकल पाता इससे पहले ही उन लोगों ने उस पर गोलियां की बौछार कर दी गई। खून से लथपथ उसकी कार सड़क के बीचोंबीच खड़ी थी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं