मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने सोमवार को विपक्ष से अपील की कि वह राज्यसभा में भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित कराने की सरकार कोशिशों का विरोध करें।
अण्णा के सहायक विनायक पाटिल ने कहा, ‘‘अण्णा ने सभी विपक्षी दलों को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि राज्यसभा में जब इस किसान विरोधी विधेयक को पेश किया जाए तो वे इसका विरोध करें।’’
पाटिल विपक्षी नेताओं से मिलने के लिए राजधानी दिल्ली आये हुए थे और उन्होंने सभी प्रमुख विपक्षी दलों को एक ज्ञापन भी सौंपा।
गौरतलब है कि कभी लोकपाल बिल पर आंदोलन कर दिल्ली का आसन हिला देने अण्णा हजारे ने अब जमीन अधिग्रहण कानून के खिलाफ बिगुल फूंका हुआ है।
अण्णा हजारे अपने सहयोगियों के साथ भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ 30 मार्च से पदयात्रा भी शुरू करने वाले हैं। यह पदयात्रा महाराष्ट्र में वर्धा स्थित सेवाग्राम से दिल्ली तक होगी। लगभग 1100 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 1 मई के आसपास यह यात्रा दिल्ली पहुंचेगी।
इससे पहने 23 व 24 फरवरी को अण्णा ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो दिन का आंदोलन किया था। आंदोलन में कई जन संगठनों के लोग शामिल हुए और बाहर से आए किसान भी। कई संगठनों के कार्यकर्ता और किसान यहां अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे। कुछ तो अपने साथ ढोल-नगाड़े भी लेकर पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं