नौसेना का युद्धपोत आईएनएस जलाश्व (INS Jalashwa) श्रीलंका में फंसे 685 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंच गया है. 553 पुरुषों, 125 महिलाओं और सात बच्चों को लेकर आईएनएस जलाश्व सोमवार शाम को कोलंबो से भारत के लिए चला था. ऑपेरशन समुद्र सेतु के तहत INS जलाश्व ने करीब 256 किलोमीटर की दूरी करीब 10 घंटे में पूरी की. युद्धपोत में बैठने से पहले इन यात्रियों की मेडिकल जांच हुई. सामान तक को सेनेटाइज किया गया.
भारतीयों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ध्यान में रखते हुए युद्धपोत में बैठाया गया. सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन किया गया. इससे पहले जलाश्व मालदीव की राजधानी माले से 1286 लोगो को सुरक्षित कोच्चि लेकर आ चुकी है. कोलम्बो से लाने के बाद नौसेना इन यात्रियों को राज्य सरकार के सुपुर्द कर देगी. उसके बाद राज्य सरकार कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल को फॉलो करती है.
ऑपेरशन समुद्र सेतु -2 के तहत, विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम एक जून से शुरू हुआ है. कोलंबो के बाद अब माले से 700 लोग लाये जाएंगे. नौसेना पहले फेज में 1488 लोगो को माले से कोच्चि ला चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं