विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने कहा, AAP के अन्‍य मामलों में भी फैसला जल्‍द

नए मुख्‍य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत से जब एक देश एक चुनाव पर सवाल पूछा गया तो नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि पहले संसद कानूनी रास्‍ता साफ करें.

नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने कहा, AAP के अन्‍य मामलों में भी फैसला जल्‍द
नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने मंगलवार को पदभार संभाला
नई दिल्ली: नए मुख्‍य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने मंगलवार को पदभार संभाला. उन्‍होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के रोग कल्‍याण समिति पर फैसला जल्‍द आएगा. उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग चुनावी बॉन्‍ड की भी समीक्षा कर रहा है.  

केजरीवाल सरकार को झटका, 'आप' के 20 विधायक अयोग्य करार

जब उनसे एक देश एक चुनाव पर सवाल पूछा गया तो नए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि पहले संसद कानूनी रास्‍ता साफ करें. उन्‍होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा. ओपी रावत ने कहा कि सही काम करने पर आरोपों का सामना करना पड़ता है. 

मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत का कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त होगा और तब मुख्य चुनाव आयुक्त के बाद सबसे वरिष्ठ आयुक्त अरोड़ा परंपरा के अनुसार चुनाव आयोग के प्रमुख हो सकते हैं.

पूर्व CEC टीएस कृष्णमूर्ति ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के बारे में दिया यह बयान 

अरोड़ा अप्रैल 2021 में सेवानिवृत्त होंगे और वही मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में 2019 के लोकसभा चुनावों को देख सकते हैं.

चुनाव आयुक्त या मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल का होता है, लेकिन यदि वे उससे पहले 65 वर्ष के हो जाते हैं तो सेवानिवृत्त हो जाते हैं.

VIDEO: 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ आप पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com