हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें फैलने के बाद भीड़ ने ट्रक साफ करने वाले व्यक्ति की बच्चे को अगवा करने की कोशिश के शक में रविवार को पिटाई कर दी. कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि राकेश कुमार (37) ने गम्मोन ब्रिज के पास एक बच्चे को 'नमस्ते' कहा जिसके बाद बच्चा वहां से भाग गया.
दिल्ली में बच्चा चोरी के शक में मूक-बधिर गर्भवती महिला की भीड़ ने की पिटाई
बिलासपुर निवासी कुमार एक तालाब के पास गया था जब उसने बच्चे को देखा और उसे नमस्ते कहा. सिंह ने बताया कि जब वह शांगरी बाग पहुंचा तो वहां एकत्रित कुछ लोगों ने उसकी इस संदेह में पिटाई कर दी कि वह बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रहा था.
मंदबुध्दि युवकों और महिला को को बच्चा चोर समझ कर पीटा, मामला दर्ज
बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह कुमार को देखकर इसलिए भाग गया था क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे बताया था कि आजकल बच्चा चोर इलाके में घूम रहे हैं. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Video: अफ़वाहों ने ली लोगों की जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं