यह ख़बर 09 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कोटा : खुले में पड़ा एक लाख टन अनाज सड़ गया

खास बातें

  • देश में अनाज की बर्बादी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला राजस्थान के कोटा का है जहां एफसीआई के गोदाम में करोड़ों रुपये का अनाज सड़ रहा है।
कोटा:

देश में अनाज की बर्बादी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला राजस्थान के कोटा का है जहां एफसीआई के गोदाम में करोड़ों रुपये का अनाज सड़ रहा है।

कोटा के एफसीआई गोदाम में करीब एक लाख मेट्रिक टन अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा है। हाल ही में हुई बारिश में अनाज की हज़ारों बोरियां भीग गई लेकिन एफसीआई अधिकारी इन बोरियों को प्लास्टिक की शीट्स से ढकने तक को तैयार नहीं हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एफसीआई अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लाखों टन अनाज सड़ रहा है। कुछ दिन पहले गंगानगर ज़िले से भी अनाज के बर्बाद होने की ख़बर आई थी।