विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2013

केजरीवाल सरकार ने शहीद कांस्टेबल के परिवार के लिए किया एक करोड़ मुआवजे का ऐलान

केजरीवाल सरकार ने शहीद कांस्टेबल के परिवार के लिए किया एक करोड़ मुआवजे का ऐलान
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी इलाके में मारे गए दिल्ली पुलिस के सिपाही के परिवार को केजरीवाल सरकार एक करोड़ का मुआवजा देगी। आरोप है कि शराब माफिया ने एक्साइज महकमे में तैनात सिपाही विनोद कुमार को पीट−पीटकर मार डाला था। आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि ड्यूटी पर मरनेवाले पुलिसवालों या एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों को एक करोड़ का मुआवजा देगी।

बताया जा रहा है कि सिपाही विनोद कुमार तीन और लोगों के साथ घिटोरनी इलाके में छापा मारने के लिए गए थे। खबर थी कि यहां एक गाड़ी में गैर-कानूनी रूप से शराब ले जाई जा रही थी, लेकिन वहां पर घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसके पीछे स्थानीय शराब माफिया का हाथ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार कांस्टेबल, शराब माफिया ने की हत्या, आप, एक करोड़ मुआवजा, Delhi Police Constable, Constable Killed By Liquor Mafia, AAP Meeting, One Crore Compensation