विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

World Elephant Day : मिलिए 86 वर्षीय बिजुली प्रसाद से, ये है दुनिया का सबसे वृ्द्ध एशियाई टस्कर

अब बिजुली प्रसाद के रिटायर हो जाने के बाद उद्यान प्रबंधन ने बिहाली टी एस्टेट, जहां बिजुली रहता है, वहां पेरोल पर उसकी देखभा के लिए 2 लोगों को रखा है. साथ ही हर हफ्ते एक डॉक्टर बिजुली के स्वास्थ्य और वजन की जांच के लिए आता है. 

World Elephant Day : मिलिए 86 वर्षीय बिजुली प्रसाद से, ये है दुनिया का सबसे वृ्द्ध एशियाई टस्कर
World Elephant Day 2020: बिजुली प्रसाद हैं दुनिया के सबसे वृद्ध एशियाई टस्कर.

World Elephant Day: दुनियाभर में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. ऐसे में आज विश्व हाथी दिवस पर हम आपके लिए दुनिया के सबसे बूढ़े एशियाई टस्कर की कहानी लेकर आए हैं. इस टस्कर का नाम बिजुली प्रसाद है और इनकी उम्र 86 वर्ष है.

माना जाता है कि ये एशिया के सबसे बुजुर्ग हाथी है और यह असम के चाय के बगीचे में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. जहां वो अपने काम से रिटायर हो चुके हैं और हर महीने उनकी पेंशन आती है. 

1968 में बोरगैंग टी कंपनी ने बिजुली प्रसाद क खरीदा था. बिजुली प्रसाद का काम चाय की पुरानी झाड़ियों को उखाड़ने का था. हाथी को वेतन पर रखा गया था और इस दौरान उसके वेतन का कुछ हिस्सा काट लिया जाता था. बिजुली प्रसाद को भोजन और दवा के लिए ही भुगतान किया जाता था.

अब बिजुली प्रसाद के रिटायर हो जाने के बाद उद्यान प्रबंधन ने बिहाली टी एस्टेट, जहां बिजुली रहता है, वहां पेरोल पर उसकी देखभा के लिए 2 लोगों को रखा है. साथ ही हर हफ्ते एक डॉक्टर बिजुली के स्वास्थ्य और वजन की जांच के लिए आता है. 

वह दिन में तीन बार भोजन करता है. इसमें वह 25 किलो चावल, चने और गुड़ का सेवन करता है. फिलहाल बिजुली का वजन 400 किलो है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com