यह ख़बर 13 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार : 'गंगा की सफाई पर नहीं दिख रही गंभीरता'

नई दिल्ली:

गंगा को बचाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि गंगा को बचाने के लिए सरकार तेजी नहीं दिखा रही है।

सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछा है कि अब तक आपने गंगा को बचाने के लिए क्या कदम उठाए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की शुरुआत यह पूछते हुए की कि क्या आप पवित्र नदी को बचा रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जब सॉलिसिटर जनरल ने गंगा सफाई के लिए नया मंत्रालय बनाए जाने की दलील देते हुए दो हफ्ते का वक्त मांगा तो कोर्ट का कहना था कि गंगा नदी की सफाई को लेकर सरकार कोई तेजी नहीं दिखा रही है। इसके बाद कोर्ट ने 3 सितंबर तक सरकार से रोडमैप देने को कहा है।