नई दिल्ली:
गंगा को बचाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि गंगा को बचाने के लिए सरकार तेजी नहीं दिखा रही है।
सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछा है कि अब तक आपने गंगा को बचाने के लिए क्या कदम उठाए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की शुरुआत यह पूछते हुए की कि क्या आप पवित्र नदी को बचा रहे हैं।
जब सॉलिसिटर जनरल ने गंगा सफाई के लिए नया मंत्रालय बनाए जाने की दलील देते हुए दो हफ्ते का वक्त मांगा तो कोर्ट का कहना था कि गंगा नदी की सफाई को लेकर सरकार कोई तेजी नहीं दिखा रही है। इसके बाद कोर्ट ने 3 सितंबर तक सरकार से रोडमैप देने को कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं