मुम्बई से सटे वसई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स देर रात आइसक्रीम खाने दो बच्चों के साथ दुकान पर पहुंचा. दुकानदार ने आइसक्रीम देने से मना किया तो व्यक्ति ने गुस्से में दुकान के बाहर सारे रखे सभी फ्रीजर को तोड़ डाला. उसके बाद वहां से निकल गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैद हो गई है. वसई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह वाकया 19 दिसम्बर का है. रात के 2 बजकर 11 मिनट हो रहे थे. तभी एक शख्स दो छोटे बच्चों के साथ दुकान पर आया. पता चला कि उसने दुकानदार से आइसक्रीम देने की मांग की. दुकानदार ने मना किया तो वो इतना नाराज हो गया कि उसने दुकान के बाहर रखे आइसक्रीम के फ्रीजर को तोड़ दिया और वहां से चलता बना. ये वारदात वसई की कौल हेरिटेज सिटी की है.
ठंडी में भी पारा चढ़ा!!
— sunilkumar singh (@sunilcredible) December 24, 2021
दुकानदार ने रात में आइसक्रीम देने से मना किया तो नाराज शख्स ने दुकान के बाहर रखे फ्रीजर तोड़ डाले..
वसई में रात 2 बजे अपने छोटे बच्चों के साथ आइसक्रीम खाने आये शख्स की अजीब करतूत!@ndtvindia pic.twitter.com/9tT8ARAnMr
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स दुकान पर बच्चों के साथ खड़ा है और दुकानदार से कुछ बात कर रहा है. उसके बाद उसने लोहे का स्टैंड उठाया और गुस्से में एक के बाद एक तीनों फ्रीजर को तोड़ डाला.
घटना की जानकरी मिलने पर वसई मानिकपुर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं