तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार की शाम और रात भी मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से ग्रेटर हैदराबाद के कई हिस्सों में भारी जलजमाव हो गया. हालात ऐसे हो गए कि गलियों में बाढ़ सा नजारा दिखने लगा और सड़कों पर कारें पानी की तेज धारा में बहती दिखीं. सोशल मीडिया पर बाढ़ की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. एनडीटीवी ने भी एक ऐसे ही दृश्य को कैमरे में कैद किया है. एक मिनट के इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा और एक कार पानी की तेज धारा में बहती हुई दिखाई दे रही है. लोग गाड़ी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बीच, अधिकारियों ने एनडीटीवी को इस बात की पुष्टि की है कि पिछली रात बालापुर झील का बांध टूट जाने की वजह से शहर के कई इलाकों में बाढ़ आई है. पिछले एक सप्ताह में भारी बारिश की वजह से हैदराबाद में यही तीसरी झील है जिसका बांध टूटा है. शहर में शनिवार की शाम 150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, मंगलवार को 190 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सड़कों पर 2 फुट से अधिक पानी देखा गया.
More and more visuals you see, more and frightening the situation looks; force of water current just washing away cars like toys in a stream; locals saying #BalapurLake breached leading to flooding, no confirmation yet from official sources @ndtv @ndtvindia #HyderabadFloods pic.twitter.com/VBT2jG2CgT
— Uma Sudhir (@umasudhir) October 18, 2020
एक अन्य नाटकीय दृश्य में, एक कार को हैदराबाद के बाहरी इलाके अब्दुल्लापुरमेट में पानी से भरे एक सड़क पर जेसीबी मशीन से एक कार को खींचते हुए देखा गया.
Rescue of passengers trapped in a car stuck if #HyderabadFloods using a JCB by #Abdullapurmet police @RachakondaCop @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/8ZTixzHqQA
— Uma Sudhir (@umasudhir) October 18, 2020
बता दें कि हैदराबाद में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. कई इलाकों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड़ की गई है. इस वजह से उन इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.
हैदराबाद बाढ़: कार में भर गया था पानी, फोन पर युवक लगाता रहा गुहार, बहकर हो गई मौत
ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के सतर्कता एवं आपदा प्रबंधन के निदेशक विश्वजीत कंपाटी ने एक ट्वीट में कहा कि डिजास्टर रिस्पांस फोर्स लगातार जल-जमाव को साफ करने के लिए काम कर रहा है. हैदराबाद के मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि एक या दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
बाढ़ से बेहाल लोगों ने विधायक पर फेंके चप्पल, हंगामा के बीच MLA की गाड़ी में भी तोड़-फोड़
तेलंगाना के अलावा पड़ोसी राज्यों आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी भारी बारिश से तबाही हुई है. तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने शनिवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों की पहचान की जा रही है, उन्हें सरकार की तरफ से राशन किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं