देश में ओमिक्रॉन के अब तक 161 मरीज सामने आए हैं, यह मामले 12 राज्यों से मिले हैं जबकि ओमिक्रॉन के 42 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि ठीक होने वाले ओमिक्रॉन के ज़्यादातर मरीजों में महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक के हैं. अब ओमिक्रॉन को कोई भी मरीज़ गंभीर नहीं है. महाराष्ट्र राज्य से अब तक सबसे ज्यादा 54 केस आए हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली (32) है जबकि तेलंगाना से ओमिक्रॉन वेरिएंट के 20 केस आए हैं.
देश में अब तक आए ओमिक्रॉन के केस
महाराष्ट्र : 54
दिल्ली : 32
तेलंगाना : 20
राजस्थान : 17
गुजरात : 13
केरल : 11
कर्नाटक : 8
यूपी : 2
तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ : 1
वैसे, ओमिक्रॉन को लेकर चिंता के बीच भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,563 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा रविवार की तुलना में 7.3 फीसदी कम है. वहीं, इस दौरान 132 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 8,077 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,87,017 हो गई है. भारत में अभी रिकवरी रेट 98.39% है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में अभी 82,267 सक्रिय मरीज हैं, यह संख्या पिछले 572 दिनों में सबसे कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं