भारत में एक दिन में Omicron के 175 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 1,700

ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या की लिस्ट में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. और दिल्ली दूसरे नंबर पर. महाराष्ट्र में कुल 510 और दिल्ली में 351 मामले अभी तक सामने आए हैं.

भारत में एक दिन में  Omicron के 175 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 1,700

अभी तक इस वैरिएंट से 639 मरीज ठीक हो चुके हैं.

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भारत में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 1525 से बढ़कर 1700 पहुंच गई है. अभी तक इस वैरिएंट से 639 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश के कुल 23 राज्यों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या की लिस्ट में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. और दिल्ली दूसरे नंबर पर. महाराष्ट्र में कुल 510 और दिल्ली में 351 मामले अभी तक सामने आए हैं. 

ओमिक्रॉन के केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में  121, राजस्थान में 120, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63, ओडिशा में 37, पश्चिम बंगाल में 20, आंध्र प्रदेश में 17, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में एक मामला दर्ज किया गया है.

Covid-19 : भारत में कोरोना केसों में 22.5% का उछाल, पिछले 24 घंटे में 33,750 नए मामले

कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो उनमें भी काफी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. उनमें एक दिन में 22.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 145,582 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,846 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को कम तो नहीं आंक रहा?