विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

Omicron तेजी से पसार रहा पैर, दिल्ली में एक दिन में 63 नए केस, 19 राज्यों में अब तक 578 मामले

Omicron India Cases: ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं. ओमिक्रॉन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 34, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले रिपोर्ट हुए हैं. 

Omicron Cases in India:

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. 19 राज्यों में पैर पसार चुके ओमिक्रॉन के अब तक कुल 578 मामले देशभर में सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही एक दिन में अकेले 63 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 151 मरीज़ ओमिक्रॉन संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.  

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की बात करें तो सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं. ओमिक्रॉन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 41, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले रिपोर्ट हुए हैं. 

वहीं, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 मामले दर्ज किए गए हैं.

vtu4l60o

देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के नए केस

24 घंटे में 6,500 से ज्यादा केस
ओमिक्रॉन के साये में देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले में भी तेजी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमण के 6,531 नए मामले दर्ज हुए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,47,93,333 पहुंच गई है. हालांकि, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 75,841 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं एक दिन में 315 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू 
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रात्रि कर्फ्यू रात के 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा. अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. दिल्ली के अलावा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी नाइट कर्फ्यू सहित कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.

वीडियो: दिल्‍ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने उठाया कदम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com