विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

ओमानी नागरिक गिरफ्तार, नाबालिग लड़की से शादी का कर रहा था प्रयास

ओमानी नागरिक गिरफ्तार, नाबालिग लड़की से शादी का कर रहा था प्रयास
प्रतीकात्मक चित्र
हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से शादी करने का प्रयास कर रहे एक ओमानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने लड़की के माता-पिता को धन का लालच दिया था।

रेन बाजार के पुलिस निरीक्षक जी रमेश के अनुसार यूसुफ नामक इस व्यक्ति ने कहा कि वह देश में पर्यटन वीजा पर है। उसने लड़की के माता-पिता को धन का लालच देने के बाद उससे शादी करने का प्रयास किया।

रमेश ने कहा, 'स्थानीय लोगों से हमें सूचना मिली कि एक ओमानी नागरिक नाबालिग लड़की से शादी करने का प्रयास कर रहा है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके इस प्रयास को विफल कर दिया।' उस पर बाल विवाह निरोधक अधिनियम और आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाल विवाह अपराध, बाल विवाह, ओमानी नागरिक, हैदराबाद पुलिस, Child Marriage Crime, Child Marriage, Omani Citizen, Hyderabad Police