भुवनेश्वर:
ओडिशा के नुआपाड़ा जिला में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब सुनाबेड़ा अभ्यारण्य क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर घात लगाकर हमला किया। यह स्थान भुवनेश्वर से लगभग 550 किलोमीटर दूर है। नियमित गश्ती के बाद लौट रही पुलिस की टीम ने इस हमले का जवाब दिया।
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सौमेंद्र प्रियदर्शनी ने बताया कि मुठभेड़ में जिला स्वयंसेवी बल का एक सुरक्षाकर्मी और एक विशेष पुलिस अधिकारी शहीद हो गए। सुनाबेड़ा अभयारण्य छत्तीसगढ़ सीमा के करीब है। पिछले कई सालों से नक्सलियों ने कथित तौर पर जंगल के अंदर अपना ठिकाना बना लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं