ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक अनाम पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा पत्र मिलने के बाद, राज्य सरकार ने इस विषय की जांच का आदेश दिया है. यह पत्र पटनायक के आवास के पते पर आया और यह अंग्रेजी में लिखा हुआ है. पत्र में यह भी कहा गया है कि साजिश का सरगना नागपुर (महारष्ट्र) में रहता है.
यह पत्र पांच जनवरी को प्राप्त हुआ था. इसके बाद विशेष सचिव (गृह) डॉ संतोष बाला ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को इस विषय की जांच करने का आदेश दिया है. बाला ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के आवास, सचिवालय और उनकी यात्रा दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं