कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में पिछले साल मार्च में लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया. लॉकडाउन में दर्शकों के लिए रामायण (Ramayana) समेत कई सीरियलों का एक बार फिर प्रसारण शुरू किया गया. ओडिशा के 10 साल के एक बच्चे ने लॉकडाउन के दौरान टीवी पर नाटक देखकर फिर से रामायण लिख दी. उसने यह रामायण ओडिया भाषा में लिखी है. रामायण लिखने वाले आयुष कुमार खुंटिया ने इसे "पिलाका रामायण (बच्चों के लिए रामायण)" नाम दिया है. इसमें 104 पन्ने हैं.
आयुष ने समाचार एजेंसी एएनाई से बातचीत में कहा, "मार्च के महीने में लॉकडाउन के दौरान, मेरे अंकल ने मुझे टेलीविजन पर रामायण के एपिसोड देखने के लिए कहा और बाद में उस पर कुछ लिखने के लिए कहा था."
उन्होंने कहा, "मैंने डीडी चैनल पर प्रसारित रामायण देखा और उसके हर एपिसोड को ओडिया भाषा में अपने नुटबोक में लिखा. मुझे किताब पूरी करने में दो महीने लगे."
आयुष ने आगे कहा, "मैंने रामायण में कई महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया है, जैसे भगवान राम का 14 साल के लिए वनवास जाना, रावण द्वारा देवी सीता का अपहरण. मैंने भगवान राम के अयोध्या वापस लौटने पर हुए स्वागत का भी वर्णन किया है.
उन्होंने सभी लोगों से जीवन में नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए पढ़ने और लिखने की आदत डालने की अपील की है.