अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का तीन दिवसीय भारत दौरा मंगलवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद वह सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए। ओबामा वहां सऊदी के दिवंगत शाह अब्दुल्ला के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे। ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल दोपहर 1.55 बजे अपने एयरफोर्स वन विमान से रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर भाग लिया था।
व्हाइट हाउस ने ट्वीट किया, "यादगार यात्रा के लिए धन्यवाद @narendramodi... और हार्दिक स्वागत के लिए भारतीयों का आभार..." इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "विदा @WhiteHouse... आपकी यात्रा से भारत-अमेरिकी संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं, नया अध्याय शुरू हुआ है... आपकी यात्रा मंगलमय हो..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं