देश में COVID​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सातवें दिन भी छह लाख से कम : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में लगातार सात दिनों से कोविड​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह लाख से कम है. 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 से कम रह गई है. 

देश में COVID​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सातवें दिन भी छह लाख से कम : स्वास्थ्य मंत्रालय

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश में लगातार सात दिनों से कोविड​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह लाख से कम है. 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 से कम रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 के इलाजरत मामलों में लगातार गिरावट जारी है, जो वर्तमान में 5,27,962 है.

बयान में कहा गया, ‘‘उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले सात दिनों से 6 लाख से कम हैं। 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इलाजरत मामले 20,000 से कम हैं और देश में कुल इलाजरत मामलों के 78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. 51 प्रतिशत से अधिक इलाजरत मामले महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हैं. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट की प्रवृत्ति हर दिन बढ़ती जा रही है.

बयान में कहा गया, ‘‘ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 77,11,809 है. ठीक हो चुके मरीजों और उपचाराधीन मरीजों की संख्या के बीच अंतर लगभग 72 लाख (71,83,847) तक पहुंच गया है. राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह अब बढ़कर 92.20 प्रतिशत हो गया है.'' मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 8,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50,210 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 83,64,086 तक पहुंच चुके हैं और 704 लोगों की जान जाने से मृतकों की संख्या 1,24,315 तक पहुंच गई है.