भुवनेश्वर:
भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा के एक सैन्य ठिकाने से सफल परीक्षण किया।
स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह बैलिस्टिक मिसाइल 350 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकता है। इसका परीक्षण भुवनेश्वर से 230 किलोमीटर दूर बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित इंटेग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया।
टेस्ट रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने कहा, 'यह भारतीय सेना के स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (एसएफसी) द्वारा किया गया परीक्षण था, जो सफल रहा। यह परीक्षण मिशन की उम्मीदों पर खरा उतरा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं