एनएसजी कमांडो के दल ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया.आतंकियों से लोहा लेने वाली ब्लैक कैट कमांडो के सात सदस्यीय दल ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर ली. उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल जय प्रकाश कुमार की अगुवाई में अपनी पहली ही कोशिश में गुरुवार सुबह सात बजे 8,848 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा दिया.
सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिलकर बनी इस इलीट फोर्स के जवानों ने ऐसा करनामा पहली बार करके दिखाया है.
एनएसजी के महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने एवरेस्ट पर जीत हासिल करने वाले जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जवानों के दृढ़ निश्चय, जीतने की जिद, धैर्य, साहस और कठिन हालात में हार न मानने का जज्बे के बदौलत ही असंभव को संभव कर दिखाया. ब्लैक कैट का मोटो भी है साहस की विजय और यही कर भी दिखाया है.
गत 29 मार्च को 12 सदस्यीय दल को रवाना किया गया था. सात सदस्यीय दल ने तो तिरंगा फहरा दिया, उम्मीद है बाकी का पांच सदस्यीय दल भी 22 मई को तिरंगा फहरा देगा.
जून के पहले हफ्ते में यह दल वापस आ जाएगा. इससे पहले ये दल 7135 मीटर की ऊंचाई वाली लद्दाख के माउंट नून और हिमाचल प्रदेश में 6455 मीटर ऊंचाई वाली माउंट जोगिन एक जैसी कई ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहरा चुका है.
आतंकवाद और विमान हाइजैक जैसे हालात से निपटने के लिए 1984 में एनएसजी, यानी कि नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स का गठन किया गया था. साथ ही देश के करीब 15 वीवीआईपी की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो तैनात हैं.
कमांडो अपनी जान पर खेलकर वीवीआईपी की हिफाजत करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं