विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

नगालैंड : तुइनसांग में सेना ने NSCN-K के 6 उग्रवादियों को मार गिराया

नगालैंड : तुइनसांग में सेना ने NSCN-K के 6 उग्रवादियों को मार गिराया
कोहिमा: सेना ने नगालैंड के तुइनसांग ज़िले में विद्रोही गुट एनएससीएन-के,  के छह संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया है।

सुरक्षाबलों ने इस उग्रवादी संगठन के खिलाफ़ अपनी कार्रवाई तब और ज़्यादा तेज़ कर दी थी जब इस गुट ने मार्च महीने में केंद्र सरकार के साथ की गई सीज़फायर संधि को रद्द कर दिया था। इस गुट ने जून महीने में मणिपुर में सेना के एक काफ़िले पर हमला कर 18 फौजियों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 11 अन्य लोग घायल हुए थे।          

इस घटना के चार दिन भारत से एक विशेष दल ने सीमापार जाकर म्यांमार में दो उग्रवादी कैंपों को नष्ट कर कम से कम 50 विद्रोहियों को मार गिराया था।

इसी महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने एनएससीएन के आईएम गुट के साथ शांति की घोषणा की थी ताकि राज्य में लंबे समय से चल रहा विद्रोह बंद हो।      

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना, नागालैंड, त्वेनसैंग, एनएससीएन, Army, Nagaland, Tuensang, NSCN-K
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com