विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2022

अब 23 जनवरी से मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह, सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी होगी शामिल

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था.

अब 23 जनवरी से मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह, सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी होगी शामिल
अब 23 जनवरी से मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह, सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी होगी शामिल
नई दिल्ली:

अब 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) मनाया जाएगा. पहले गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत 24 जनवरी से होती थी. सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार ने यह निर्णय सुभाष चंद्र बोस की जयंती को गणतंत्र दिवस समारोह के जश्न में शामिल करने को लेकर लिया है. इससे पहले सरकार सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी.  

Army Day 2022 : 'आपकी सेवा के लिए देश आपका आभारी' ; भारतीय सेना दिवस पर बोले राष्ट्रपति, PM मोदी  

बता दें कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और मां का नाम प्रभावती था. जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे. पहले वे सरकारी वकील थे मगर बाद में उन्होंने निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. बोस ने अच्छी शिक्षा प्राप्त की थी. इन्होंने कलकत्ता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. साल 1919 में वे भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए इंग्लैंड पढ़ने गए थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com