विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2019

अब हज यात्रा पर पाकिस्तान से ज्यादा भारत के लोग जाएंगे, कोटा बढ़ाकर दो लाख किया

सऊदी अरब ने भारत के हज कोटे में लगभग 25 हजार की बढ़ोतरी की जिससे हज यात्रियों की संख्या दो लाख हो जाएगी

अब हज यात्रा पर पाकिस्तान से ज्यादा भारत के लोग जाएंगे, कोटा बढ़ाकर दो लाख किया
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

भारत का हज कोटा पाकिस्तान से भी ज्यादा है. इंडोनेशिया के बाद भारत का हज कोटा सबसे ज्यादा रखा गया है. पहली बार रिकॉर्ड दो लाख भारतीय मुसलमान बिना सब्सिडी के हज यात्रा 2019 पर जाएंगे.

हज यात्रा पर जाने वालों में बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने वाली 2340 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल होंगी. सूत्रों के मुताबिक सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने हज कोटा दो लाख किए जाने का औपचारिक ऐलान कर दिया है.

गौरतलब है कि फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की एक बैठक में सऊदी अरब ने भारत के हज कोटे में लगभग 25 हजार की बढ़ोतरी की थी जिससे भारत का हज कोटा दो लाख हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com