यह ख़बर 24 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एनडीए भर्ती घोटाला : सैन्य अधिकारी सहित छह गिरफ्तार

खास बातें

  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उजागर किए गए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) भर्ती घोटाले के सम्बंध में रविवार को एक सैन्य अधिकारी सहित छह नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
पुणे:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उजागर किए गए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) भर्ती घोटाले के सम्बंध में रविवार को एक सैन्य अधिकारी सहित छह नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

सीबीआई ने पिछले सप्ताह खड़कवासला स्थित एनडीए सहित मुम्बई, सोनीपत और गुड़गांव के कुल 17 स्थानों पर और साथ ही पुणे में 14 स्थानों पर छापे मारे थे। छापों के दौरान कुल 1.76 करोड़ रुपये जब्त हुए थे।

गिरफ्तार लोगों में कर्नल कुलबीर सिंह, नगारिक कर्मचारी रमेश गायकवाड़ और कैंटीन प्रबंधक बालकिशन कनौजिया शामिल है।

एनडीए की ओर से कहा गया है कि उसे भर्ती में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत नहीं मिली है लेकिन वह घटनाक्रमों की जांच कर रही है।

सभी आरोपियों को रविवार दोपहर एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी को दो जुलाई तक सीबीआई हिरासत में सौंप दिया।

वे सभी मई-जून में हुई माली, रसोइए, क्लर्क, कैडेट अर्दली और प्रयोगशाला व पुस्तकालय सहायकों की हुई नियुक्तियों में घोटाले के आरोपी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन सभी पर नौकरियों के अभ्यर्थियों से 300,000 रुपये से 400,000 रुपये लेने के आरोप हैं।