एनडीए में नियुक्तियों में घोटाला, सीबीआई ने शुरू की प्राथमिक जांच

एनडीए के शैक्षणिक विभागों में भर्ती हुए रीडर, सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर सहित 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू

एनडीए में नियुक्तियों में घोटाला, सीबीआई ने शुरू की प्राथमिक जांच

प्रतीकात्मक फोटो.

पुणे:

सीबीआई ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के विभिन्न शैक्षणिक विभागों में रीडर, सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर की भर्ती और नियुक्ति में कथित गड़बड़ी की प्राथमिक जांच शुरू की है.

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में एनडीए के विभिन्न शैक्षणिक विभागों में भर्ती हुए रीडर, सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर सहित 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की गई है.

एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा कि हमने इन आरोपों के आधार पर पीई शुरू की है कि इन संकाय सदस्यों द्वारा भर्ती प्रक्रिया के समय सौंपे गए अनुभव और प्रदर्शन संकेतांक अंक गलत थे और इन्हें बढ़ा-चढ़ाकर दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com