विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

प्याज और दाल के बाद अब सरसों तेल की कीमतों में उछाल, 40 फीसदी बढ़े दाम

प्याज और दाल के बाद अब सरसों तेल की कीमतों में उछाल, 40 फीसदी बढ़े दाम
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: प्याज और दाल के बढ़े दामों के बाद अब देश में सरसों के तेल के दाम बढ़ गए हैं। खुद सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले एक साल में तेल के दाम 40 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।

रिटेलरों के मुताबिक पिछले एक-डेढ़ महीने में 25 रुपये तक दाम बढ़ गए हैं। दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में प्रोविजन स्टोर चलाने वाले नरेंद्र कुमार ने बताया 'सरसों तेल के दाम धीरे-धीरे बढ़े हैं, जैसे हर हफ्ते 5-5 रुपये करके पिछले एक-डेढ़ महीने में करीब 25 रुपये तक बढ़ गए दाम।'

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 102 रुपये लीटर का सरसों तेल पिछले महीने 122 रुपये तक पंहुचा और आज 145 रुपये लीटर बिक रहा है, यानी साल भर में 42 फीसदी महंगा हो गया सरसों का तेल।

थोक कारोबारियों का कहना है कि फरवरी-मार्च में बेमौसम बरसात की वजह से फसल खराब हुई, जिसके कारण दाम लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली के खारी-बावली इलाके में खाने के तेल का थोक कारोबार करने वाले हेमंत गुप्ता के मुताबिक पिछले साल जहां 65 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ, वहीं इस साल 50 लाख टन हुआ है यानी इस बार उत्पादन करीब 25 फीसदी कम हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्याज, दाल, सरसों का तेल, Mustard Oil, Price Hike, Onion, Dal, Pulses
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com