विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

सीएम चव्हाण के भी भाषण में हुई थी हूटिंग, नागपुर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

सीएम चव्हाण के भी भाषण में हुई थी हूटिंग, नागपुर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
फाइल फोटो
मुंबई:

सोलापुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के भाषण में व्यवधान डाले जाने की घटना पर प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह भविष्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी बात से नाराज चव्हाण के पीएम मोदी के नागपुर में होने वाले मेट्रो के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की बात कही जा रही है। वैसे कहा जा रहा है कि पुणे मेट्रो के स्थान पर नागपुर मेट्रो को तरजीह दिए जाने से भी सीएम चव्हाण नाराज हैं।

चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-9 का शनिवार को उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ पश्चिम महाराष्ट्र के सोलापुर गए चव्हाण को कार्यक्रम में अपना भाषण रोकना पड़ा क्योंकि भीड़ ने मोदी के नाम का नारा लगाना शुरू कर दिया था।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने बताया, 'यह संदेह कि मोदी की मानसिकता तानाशाही वाली है अब सही साबित हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'अभी तक किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में किसी मुख्यमंत्री को कभी अपमानित नहीं किया गया था।'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'मोदी के समर्थकों ने व्यवधान पैदा किया और प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।' उन्होंने कहा, 'ऐसी ही घटना हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ भी प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में हुई।'

सावंत ने कहा, 'ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में नहीं होने दी जाएंगी जो राजर्षी साहू, महात्मा फूले और बाबासाहेब अंबेडकर के प्रगतिशील विचारों पर चलता है। इसके लिए मोदी की मानसिकता जिम्मेदार है।' उन्होंने कहा, 'अगली बार, हम ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस का विरोध व्यक्ति रूप से मोदी के प्रति नहीं है बल्कि मोदी मानसिकता के प्रति है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोलापुर में नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पृथ्वीराज चव्हाण, Prime Minister Narendra Modi, Prithviraj Chavhan, Modi In Solapur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com