विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2012

अब पश्चिम बंगाल में किशोर 30 फुट गहरे कुएं में गिरा

कोलकाता: हरियाणा में जिस वक्त माही को 70 फीट गहरे बोरवेल से निकाला जा रहा था लगभग उसी समय पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक किशोर 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। एक मंत्री ने बताया कि बचाव अभियान शुरू हो गया है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पेशे से श्रमिक रोशन (17 वर्ष) लगभग चार बजे एकसारा इलाके में पानी निकालने के दौरान कुएं में गिर गया।

आपदा प्रबंधन, अग्निशमन एवं आपातकालीन मंत्री जावेद खान ने कहा, "अग्निशमन कर्मी किशोर को बचाने के सभी प्रयास कर रहे हैं। आपदा प्रबंधन कर्मियों को भी बुलाया गया है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, किशोर, 30 फुट गहरे कुएं में गिरा, Well