NDTV ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए लगातार मुहिम छेड़ी हुई हुई है। हमारा मकसद है वीआईपी कल्चर से आम लोगों को होने वाली परेशानियां ख़त्म हो। अलग-अलग पार्टी के कई मंत्री और नेताओं से हमने वीआईपी कल्चर न अपनाने की शपथ भी दिलवाई है, लेकिन अब भी कई जगहों पर वीआईपी कल्चर चालू है।
हमारी आज की स्टोरी है हैदराबाद से, जहां पर एक मंत्री साहब ने एक सड़क पर ही कब्ज़ा कर लिया है और किसी ने इसके लिए खिलाफ शिकायत भी नहीं की, क्योंकि लोगों को डर है कि मंत्री जी नाराज़ ना हो जाएं।
टीआरएस पार्टी के नेता और राज्य के वाणिज्य मंत्री श्रीनिवास यादव ने अपने घर के बाहर की आम सड़क को ही वीआईपी सड़क बना दिया है और सड़क पर ही पार्टी के एक समारोह का आयोजन भी हुआ। इस समारोह में शामिल होने आए नेताओं से हमने जानने की कोशिश की तो वो इधर-उधर की बातें करने लगे।
अगर आप इसको लेकर अपनी राय देना चाहते है तो #NoVIP लिखकर ट्विटर के जरिये दे सकते है। हमारी आप लोगों से गुज़ारिश है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इससे जुड़े और अपनी आवाज़ उठाएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं