विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

मौजूदा सरकार ने मुझे 'निशाना' नहीं बनाया, ईडी नोटिस तो 2010 का है : शाहरुख खान

मौजूदा सरकार ने मुझे 'निशाना' नहीं बनाया, ईडी नोटिस तो 2010 का है : शाहरुख खान
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि उनकी सह-स्वामित्व वाली आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयरों के कथित तौर पर कम मूल्यांकन के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी किए गए सम्मन को लेकर उनका नहीं मानना है कि सरकार उन्हें 'निशाना' बना रही है।

50 वर्षीय 'बादशाह' खान ने कहा कि नोटिस में कुछ भी गैर-कानूनी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि कुछ लोगों की राय में मामले में उन्हें निशाना बनाया गया है तो उन्होंने कहा, 'इसमें कुछ भी गैर कानूनी नहीं है।'

एक टीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा, 'यह नोटिस 2010 में जारी किया गया था। और अब 2015 है। यह सरकार उस समय सत्ता में नहीं थी। यह कहने की जरूरत नहीं है कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है।'

शाहरुख ने कहा, 'सब कुछ सामान्य कानून के तहत हो रहा है और मैं सामान्य कानून के तहत जवाब दे रहा हूं। इसमें गैर-कानूनी चीजें नहीं हैं। जिन्हें यह मालूम नहीं है कि नोटिस 2010 में जारी किया गया, केवल वे ये चीजें कह रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, आईपीएल, क्रिकेट टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स, प्रवर्तन निदेशालय, Illegal, ED Notice, Shah Rukh Khan, IPL, Kolkata Knight Riders