विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

नोटबंदी सही फैसला, लेकिन यह कालेधन के खिलाफ 'सर्जिकल स्ट्राइक' नहीं : हार्दिक पटेल

नोटबंदी सही फैसला, लेकिन यह कालेधन के खिलाफ 'सर्जिकल स्ट्राइक' नहीं : हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल की फाइल तस्वीर
  • 'नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होऊंगा'
  • 'किसानों और गरीबों की समस्याओं पर भी ध्यान दे सरकार'
  • 'गुजरात में कोई विकास नहीं, राज्य 3 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को कहा कि नोटबंदी कालेधन पर लगाम लगाने की दिशा में सही फैसला है, लेकिन इसे अवैध तरीके से रखे गए पैसे के खिलाफ 'सर्जिकल स्ट्राइक' नहीं कहा जा सकता.

पटेल ने कहा, 'जहां तक कालेधन पर लगाम लगाने की बात है तो यह सही निर्णय है, लेकिन यह अवैध तरीके से जमा किए गए धन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है. क्या नोटबंदी को उनका समर्थन है, इस सवाल पर हार्दिक ने कहा, 'यह भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वागतयोग्य कदम है. लेकिन अगर यह केवल नौटंकी है तो यह सही नहीं है.'

(पढ़ें : राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए 'नसबंदी' बन गई है नोटबंदी - राजनाथ सिंह)

पाटीदार नेता ने कहा कि सरकार अगर नोटबंदी के फैसले को कायम रखती है तो अच्छी बात है लेकिन उसे किसानों और गरीबों की समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए.

क्या वह नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे, इस प्रश्न के उत्तर में हार्दिक पटेल ने कहा, 'नहीं, मैं नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करूंगा. मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा.'

(पढ़ें : ईमानदारों के आशीर्वाद से हम कालेधन के खिलाफ इस जंग को जरूर जीतेंगे - पीएम मोदी)

बिजवासन से निलंबित 'आप' विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत द्वारा आयोजित 'किसान पंचायत' में पटेल ने दावा किया कि गुजरात में कोई विकास नहीं हुआ है और राज्य तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, नोटबंदी, करेंसी बैन, नरेंद्र मोदी, गुजरात, कालाधन, ब्लैक मनी, Hardik Patel, Demonetisation, Currency Ban, Black Money
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com