उत्तर प्रदेश परामर्श बोर्ड ने गुरुवार को भाजपा के दो विधायकों संगीत सोम एवं सुरेश राणा के खिलाफ लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराओं को हटा लिया। दोनों को मुजफ्फरनगर जिले में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
जिला मजिस्ट्रेट कौशलराज शर्मा ने बताया कि दोनों विधायकों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई को लखनऊ में परामर्श बोर्ड ने सहमति नहीं दी है।
सोम पर एक वीडियो अपलोर्ड करने का आरोप है जिसके कारण कथित तौर पर क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। सोम को 21 सितंबर को मेरठ में गिरफ्तार किया गया। उन पर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है।
हिंसा को भड़काने में कथित भूमिका के कारण राणा को 20 सितंबर को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। इस हिंसा में 62 लोग मारे गए और 40 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए।
बहरहाल, दोनों विधायक हिंसा संबंधी अन्य आरोपों के सिलसिले में हिरासत में रहेंगे। जिले के बुढाना इलाके में इस हफ्ते के शुरू में भड़की ताजा हिंसा में तीन लोग मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं