विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2013

नॉर्वे कस्टडी मामला : आठ महीने बाद अपनी मां से मिले बच्चे

नॉर्वे कस्टडी मामला : आठ महीने बाद अपनी मां से मिले बच्चे
कोलकाता: आठ महीने बाद नॉर्वे में अपने बच्चों से अलग हुई सगारिका भट्टाचार्य को उसके बच्चे मिल गए।

30 साल की सगारिका को कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद उसके बेटे अभिज्ञान और बेटी ऐश्वर्या की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है।

पिछले वर्ष नवंबर में बर्दवान की बाल कल्याण समिति ने आदेश दिया था कि बच्चों को उनकी मां के सुपुर्द कर दिया जाना चाहिए न कि उसके पति के भाई के पास रहने दिया जाना चाहिए।

सगारिका के पति का अरुणाभाष एक डेंटिस्ट हैं। इस मामले में पुलिस ने भी सगारिका को कोर्ट से आदेश लेने के बाद ही किसी प्रकार की सहायता मुहैया कराने की बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नॉर्वे, भारतीय बच्चे मामला, नॉर्वे कस्टडी मामला, सगारिका भट्टाचार्य, Norway Custody Row, Sagarika Bhattacharya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com