विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

नॉर्वे में बिजली गिरने से एक साथ 300 से ज्यादा रेंडियरों की मौत

नॉर्वे में बिजली गिरने से एक साथ 300 से ज्यादा रेंडियरों की मौत
बिजली गिरने से हुई है इतने जानवरों की एक साथ मौत...
नॉर्वे: दक्षिणी नॉर्वे में बिजली गिरने से 300 से ज्यादा जंगली रेंडियरों की मौत हो गई. यह अपनी तरह की पहली ऐसी घटना है. शुक्रवार को 323 रेंडियर मृत पाए गए थे, जिसमें से 70 कम उम्र के थे. हरदानगेरविदा इलाके स्थित नेशनल पार्क में लगभग 10 हजार रेंडियर निवास करते हैं. टीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सैकड़ों जानवर एक-दूसरे के पास मरे पड़े हैं.

नॉर्वे की पर्यावरण एजेंसी ने APF को बताया, शुक्रवार को भारी तूफान आया था. जब मौसम खराब होता है तो रेंडियर एक-दूसरे के करीब रहते हैं. ऐसे में बिजली इन पर गिर गई और एक साथ इतने रेंडियर की मौत हो गई.

नॉर्वे के अधिकारियों ने अभी तक निर्णय नहीं लिया है कि इन लाशों का क्या किया जाए. उनका कहना है कि हम जल्दी ही इस बात पर फैसला कर लेंगे कि कुदरत को अपना काम करने दिया जाए या फिर इन लाशों के लिए हम कुछ करें. इस हादसे में 323 रेंडियर मारे गए हैं, जबकि बुरी तरह से घायल पांच को अधिकारियों द्वारा मार दिया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, नॉर्वे की दक्षिणी पर्वत श्रृंखला में करीब 25 हजार जंगली टुंड्रा रेंडियर पाए जाते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नॉर्वे, रेंडियर, बिजली गिरी, Norway, Lightning In Norway, Reindeer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com