देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 35 हजार से ज्यादा हो चुकी है. 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 9000 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस बीच पूर्वोत्तर से अच्छी खबर मिल रही है. पूर्वोत्तर के 8 में से 5 राज्य कोरोना मुक्त हो चुके हैं. देश में पूर्वोत्तर का ज्यादातर हिस्सा अब ग्रीन जोन में हैं. पूर्वोत्तर में अब कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है. वहां कुछ ऑरेंज जोन बचे हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में सोमवार से सभी तरह की गतिविधियों के शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
कोरोना मुक्त होने के बाद अब पूर्वोत्तर की राज्य सरकारों का फोकस दूसरे सूबों में अपने-अपने राज्यों के फंसे हुए लोगों को वापस लाना है. वहां फंसे हुए लोगों को वापस लाने की कवायद शुरू हो चुकी है. हाल ही में असम समेत कई राज्यों के कोटा में फंसे हुए छात्रों को वहां की सरकारें वापस लेकर आई हैं.
बताते चलें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक दो लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 33 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37,336 हो गई है. देश में अभी तक 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 9,951 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. 3 मई को यह खत्म होगा लेकिन बीते दिन एक बार फिर सरकार ने इसे दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना को लेकर देश के सभी जिलों को तीन जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है. ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को 4 मई से लॉकडाउन से थोड़ी रियायत मिलेगी.
VIDEO: कोरोना से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे हैं देश के सफाईकर्मी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं