विज्ञापन

राहुल गांधी ने संसद में सरकार पर उठाए सवाल, बीजेपी ने पूर्व पीएम इंदिरा की चिट्ठी शेयर कर किया पलटवार

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इंदिरा गांधी का 5 दिसंबर 1971 को लिखा गया एक ऐतिहासिक पत्र साझा किया, जो उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को भेजा था.

राहुल गांधी ने संसद में सरकार पर उठाए सवाल, बीजेपी ने पूर्व पीएम इंदिरा की चिट्ठी शेयर कर किया पलटवार
राहुल गांधी पर हमलावर बीजेपी
  • ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में राहुल गांधी ने सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति पर गंभीर प्रश्न उठाए
  • राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पायलटों को सीमित निर्देश मिलने से भारत को नुकसान हुआ था
  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इंदिरा गांधी का पत्र शेयर कर राहुल पर किया पलटवार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई विशेष चर्चा के दौरान इतिहास के कई पन्ने पलटे गए, जिन पर अब फिर से बहस छिड़ गई है. इस बहस के केंद्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी,  केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे हैं.  राहुल गांधी ने अपने 40 मिनट के भाषण में मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के पास 1971 की जंग जैसी राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास थी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने वायुसेना के पायलटों को सीमित निर्देश देकर लड़ाई में झोंका, जिससे भारत को नुकसान उठाना पड़ा.

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इंदिरा गांधी का 5 दिसंबर 1971 को लिखा गया एक ऐतिहासिक पत्र साझा किया, जो उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को भेजा था. इस पत्र में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को भारत पर हमला करने से रोकने की अपील की थी. रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "कृपया राष्ट्रपति निक्सन को इंदिरा गांधी द्वारा लिखे गए पत्र के इस पाठ को देखने के लिए चार मिनट का समय दें, क्या यही इंदिरा गांधी जी की राजनीतिक इच्छाशक्ति है?"

ऑपरेशन सिंदूर में दी थी सेना को खुली छूट

पत्र में इंदिरा गांधी ने लिखा था कि पाकिस्तान ने भारत पर बिना किसी उकसावे के हमला किया है और भारत को अपनी सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए युद्ध की स्थिति में जाना पड़ा है. उन्होंने अमेरिका से अपील की थी कि वह पाकिस्तान पर प्रभाव डालकर उसकी आक्रामक नीति को रोके. पीएम मोदी ने भी संसद में कहा कि उनकी सरकार ने सेना को पूरी छूट दी थी—"सेना को तय करने दिया गया कि ऑपरेशन कब, कहां और कैसे करना है. हमने उन्हें (पाकिस्तान को) कड़ा सबक सिखाया और आज भी उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है."

निशिकांत दुबे ने भी राहुल को दिखाया आईना

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक लेटर को शेयर कर कहा कि कल लोकसभा में राहुल गांधी जी ने 1971 युद्ध के बारे में इंदिरा गांधी जी की भूमिका पर ग़लत बयानी की. दिसंबर में इंदिरा गांधी जी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन जी को पाकिस्तान के साथ युद्ध रोकने की गुहार लगाई थी, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण किया था. लोकसभा अध्यक्ष  जी को अध्यक्षीय डायरेक्शन के नियम 115 के तहत राहुल गांधी जी पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com