उत्तर भारत में लगातार कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है. देश के कई हिस्सों में घने कोहरे कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
घने कोहरे के मद्देनजर 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि छह के समय में फेरबदल किया गया है. उत्तर रेलवे अधिकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और राज्य रानी एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया है. आज कोई भी रेलगाड़ी रद्द नहीं हुई है.
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि (डायल) के मुताबिक, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से विमानों की आवाजाही सामान्य है और कोई भी उड़ान सेवा देरी से नहीं चल रही है. दृश्यता का स्तर भी अच्छा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं