नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. बाकी मेट्रो सिटी की तरह अब नोएडा में भी ऑनलाइन कोर्ट शुरू हो गया है. इसके तहत नोएडावासी अब अपना ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कोर्ट के जरिए ऑनलाइन तरीके से जमा करा सकेंगे. ऑनलाइन कोर्ट के जरिए बाकी कोर्ट की सुविधाएं भी ले सकेंगे. आज नोएडा में ऑनलाइन कोर्ट का उद्घाटन कर दिया गया है. बता दें कि, नोएडा में खासी दिक्कतों का सामना लोगों को ट्रैफिक चालान जमा कराते वक्त करना पड़ता था. नौकरी पेशे वाले लोगों को बार-बार ऑफिस का काम छोड़कर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते थे. जाहिर है इस समय कोरोना महामारी का समय है. ऐसे में नोएडा वासियों के लिए जरूर थोड़ी राहत भरी खबर है.
नोएडा के लोग ऑनलाइन कोर्ट के जरिए ऑनलाइन तरीके से ही ट्रैफिक चालान vcourts.gov.in पर जाकर भर सकेंगे. ऑनलाइन कोर्ट के लिए वेबसाइट का एड्रेस vcourts.gov.in ही है. आप दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाकर ऑनलाइन कोर्ट की प्रक्रिया और चालान जमा करने तक की प्रक्रिया समझ सकते हैं. वेबसाइट पर सभी जानकारी और दिशानिर्देश दिए गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑनलाइन कोर्ट शुरू होने जाने से इसका दूसरा फायदा ये मिलेगा की ट्रैफिक का अपराध दोहराने वालों का पता चल सकेगा. क्योंकि चालान भरते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों का डेटा सिस्टम में पहले से होगा. 90 दिनों के अंदर ई-चालान भरने का समय होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं